बंद को सफल बनाने का निर्णय
लोहरदगा : सीएनटी एवं एसपीटी होएक्ट संशोधन विधेयक पारित ने के विरोध में 25 नवंबर को आहूत बंद को सफल बनाने के लिए बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता जेएमएम के जिलाध्यक्ष सुखदेव उरांव ने की. बैठक में जेएमएम, जेवीएम, सीपीआइ, सीपीएम, कांग्रेस, राजद, जदयू व भाकपा माले सहित विपक्ष के नेता शामिल हुए. बैठक […]
लोहरदगा : सीएनटी एवं एसपीटी होएक्ट संशोधन विधेयक पारित ने के विरोध में 25 नवंबर को आहूत बंद को सफल बनाने के लिए बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता जेएमएम के जिलाध्यक्ष सुखदेव उरांव ने की. बैठक में जेएमएम, जेवीएम, सीपीआइ, सीपीएम, कांग्रेस, राजद, जदयू व भाकपा माले सहित विपक्ष के नेता शामिल हुए. बैठक में विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि विपक्ष एकजुट होकर बंद को सफल बनायेंगे. कहा गया कि रघुवर सरकार आदिवासी मूलवासी की आत्मा कहे जाने वाले सीएनटी, एसपीटी एक्ट में तानाशाही रवैया अपनाते हुए संशोधन किया है. इसे आदिवासी, मूलवासी कतई बरदाश्त नहीं करेंगे.
यह बंद ऐतिहासिक होगा. सभी ट्रक मालिक, ड्राइवर, ऑटो चालक संघ, चेंबर ऑफ कामर्स व बस मालिकों से बंद को सफल बनाने का आग्रह किया गया. बैठक में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोक कुमार साहू, वारिस कुरैशी, विष्णु प्रसाद साहू, दिलीप कुमार वर्मा, अनंत कुमार दास, मो कैश, जगदीश उरांव, उदय भगत, प्रमोद उरांव, चंद्रदेव उरांव, बालमुकुंद लोहरा, साजीद अहमद चंगू, तलत महमूद, विष्णु प्रजापति, महेश कुमार सिंह, हजारी उरांव, अजमेल उरांव, सोनू कुरैशी, मोहीबुल्लाह अंसारी, रंथु उरांव, सुखदेव उरांव व मोहसीन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.