सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग 11 दिसंबर से
लोहरदगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग 11 दिसंबर एवं अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 18 दिसंबर से शुरू होगी. लीग संचालन के लिए दुर्गा प्रजापति को संयोजक, अभय वर्मा एवं जितेंद्र कुमार को कमेटी का सदस्य बनाया गया. इसके साथ जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पांच सदस्यीय चयन समिति का भी गठन किया गया […]
लोहरदगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग 11 दिसंबर एवं अंतर विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 18 दिसंबर से शुरू होगी. लीग संचालन के लिए दुर्गा प्रजापति को संयोजक, अभय वर्मा एवं जितेंद्र कुमार को कमेटी का सदस्य बनाया गया. इसके साथ जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पांच सदस्यीय चयन समिति का भी गठन किया गया है, जिसमें आलोक कुमार राय को संयोजक, सुकेश शर्मा, अभय वर्मा, दुर्गा प्रजापति, अभय साहू को सदस्य बनाया गया. यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव भास्कर दास गुप्ता ने दी.
दो बेटा व तीन बेटियां हैं
सहंगू महतो के दो बेटे एवं तीन बेटियां व पत्नी है. तीनों बेटियों की शादी वह कर चुका है.आत्मसमर्पण के दौरान पुलिस लाइन पहुंची सहंगू महतो की पत्नी व दोनों बेटाें ने बताया कि हमलोग खेतीबारी कर अपना गुजारा करते थे, लेकिन टीपीसी के उग्रवादियों द्वारा परेशान करने के बाद बदला लेने की नियत से ये माओवादी संगठन से जुड़ गये. संगठन में जुड़ने के बाद भी ये बदला नहीं ले सके और जंगलों में भटकते रहे. इनके संगठन में जाने के बाद पूरा परिवार भय एवं परेशानी में जीवन बसर किया. सरकार द्वारा सरेंडर पॉलिसी के तहत प्रशासन के समक्ष इन्होंने आत्मसमर्पण किया. अब परिवार को शांति के साथ जीने का अवसर मिलेगा.