लोहरदगा में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 9 लोग गिरफ्तार, लेकिन 2 आरोपी अब भी चल रहे हैं फरार

आदिवासी लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भंडरा पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस सामूहिक दुष्कर्म मामले में अन्य दो आरोपी पुलिस की पकड़ अब भी बाहर है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2022 1:54 PM

नाबालिक आदिवासी लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भंडरा पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस सामूहिक दुष्कर्म मामले में अन्य दो आरोपी पुलिस की पकड़ अब भी बाहर है. इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता ने यह बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ भंडरा से अपने घर जा रही थी. इसी क्रम में उसका बॉयफ्रेंड सहित अन्य आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

इस मामले पर पीड़ित लड़की के बॉयफ्रेंड सिलवान महतो उर्फ गुड्डा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले पर भंडरा थाना पुलिस ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले पर धोचा उरांव उम्र 28 वर्ष पिता सुकरा उरांव, तीजा उरांव उम्र 18 वर्ष पिता बेरिया उरांव, अभिषेक उरांव उम्र 18 वर्ष पिता कृष्णा उरांव, जीवन बड़ाईक उम्र 18 वर्ष पिता जलेश्वर बड़ाइक, राम उरांव उम्र 18 वर्ष पिता एता उरांव, प्रवीण उरांव उम्र 18 वर्ष पिता किसुन उरांव, अमित उरांव उम्र 19 वर्ष पिता सुनील उरांव, संजय उरांव उम्र 19 वर्ष पिता सनी उरांव सभी बलसोता सरना टोली गांव के रहने वाले है.

वहीं सिलवान महतो उर्फ गुड्डा उम्र 18 वर्ष पिता रामदयाल महतो गांव सोरोंदा निवासी इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है. इधर मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर को घटना की सूचना मिलने के बाद वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भंडरा थाना पहुंची, जिसके बाद भंडरा थाना प्रभारी से मामले की पूरी जानकारी ली. पूर्व विधायक पीड़िता के परिजनों से भी मिली.

Next Article

Exit mobile version