कुड़ू : ट्रक लूटकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दो वर्ष पहले कुड़ू थाना क्षेत्र के पचंबा मोड़ एवं केडवारी मोड़ से ट्रक लूटने की घटना हुई थी. बताया जाता है कि वर्ष 2014 में कुड़ू पचंबा मोड़ के समीप लुटेरों ने हथियार के बल पर एक ट्रक लूट लिया था. ट्रक पर मरीजों को चढ़ाने वाला स्लाइन लोड था. बाद में ट्रक रांची में लावारिश हालत में मिला था.
इधर, घटना के कुछ दिनों बाद लुटेरों ने चंदवा से सीमेंट अनलोड कर रामगढ़ लौट रहे 10 चक्का वाले एक ट्रक को भी लूट लिया था. करीब 15 दिन बाद ट्रक दुमका के एक गैरेज से बरामद किया गया था. इस मामले मेंं किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. घटना के दो माह बाद तीन आरोपी पकड़े गये थे. इधर, सोमवार को कुड़ू पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक लूटकांड में शामिल एक आरोपी घर पर है. इसी सूचना पर कुड़ू पुलिस ने चान्हो थाना क्षेत्र के चान्हो गांव से आरोपी नइम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्पता स्वीकार कर ली है.