प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया

विरोध. नोटबंदी से हो रही परेशानी के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी पुतला दहन से पूर्व जुलूस निकाला लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया. नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही परेशानी पर कांग्रेसियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:36 AM
विरोध. नोटबंदी से हो रही परेशानी के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी
पुतला दहन से पूर्व जुलूस निकाला
लोहरदगा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने सोमवार को पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया.
नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही परेशानी पर कांग्रेसियों ने चिंता जतायी. विरोध स्वरूप पावर गंज चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र भवन से जुलूस निकाला. जुलूस मुख्य पथ होते हुए पावरगंज चौक पहुंचा, जहां नारेबाजी के बाद पुतला दहन किया गया. मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि बिना तैयारी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का जो निर्णय लिया है, इससे पूरे देश की गरीब जनता परेशान है.
रुपये नहीं होने के कारण किसान बीज नहीं खरीद पा रहा है. बैंकों में रुपये नहीं हैं. सरकार द्वारा निर्धारित राशि भी बैंक नहीं दे रहा है.
मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिनारायण साहू, कांग्रेस सचिव साबिर खान, आलोक कुमार साहू, साजिद अहमद चंगू, कुणाल अभिषेक, सोनू कुरैशी, सामुल अंसारी, नंदकिशोर शुक्ला, कमल केसरी, लाल मोहन केसरी, रफीक अंसारी, शरीफ अंसारी, नईम जकरिया, उर्सुला कुजूर, अमृता उरांव, जगमनी तिग्गा, फुलदेव उरांव, हाजी सिकंदर अंसारी, दिलेश्वर लोहरा, संजीव साहू, मनोज उरांव, श्याम उरांव, बाबर खान, शमसीन बाखला व रेहान अख्तर सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version