15 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने से लाभुक परेशान

कुड़ू : प्रखंड के दो राशन दुकानों के लाभुक परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड के तान गांव में संचालित महिला मंडल की राशन दुकान में सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जा रहा था. लाभुकों की शिकायत पर अंचल कर्मी दिलीप वर्मा एवं अन्य ने मामले की जांच की. जांच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 8:38 AM
कुड़ू : प्रखंड के दो राशन दुकानों के लाभुक परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड के तान गांव में संचालित महिला मंडल की राशन दुकान में सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा से कम राशन दिया जा रहा था. लाभुकों की शिकायत पर अंचल कर्मी दिलीप वर्मा एवं अन्य ने मामले की जांच की. जांच में शिकायत सही पायी गयी. इसी तरह बंदुवा के राशन दुकानदार धर्मदेव भगत पर भी लाभुकों ने कम राशन देने का आरोप लगाया. इसके बाद प्रखंड प्रमुख परिबा मुंडा ने लाभुकों को दिये गये अनाज का वजन कराया, तो अनाज कम था.
प्रमुख ने इसकी मौखिक सूचना कुड़ू सीओ सह प्रभारी बीडीओ रविश राज सिंह को दी. 15 दिन से ज्यादा का समय गुजर गया, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लाभुकों में नाराजगी है. इस संबंध में कुड़ू सीओ सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक रविश राज सिंह ने बताया कि प्रखंड प्रमुख ने ग्रामीणों की लिखित शिकायत नहीं दी है. राशन दुकानदार धर्मदेव भगत ने लिखित शिकायत कर कहा है कि मुझे बेवजह परेशान किया जा रहा है, फिर कार्रवाई किस पर एवं कैसे करें. बहरहाल मामला पेचिदा हो गया गया है और ग्रामीण परेशान हैं

Next Article

Exit mobile version