संत रविदास का जीवन अनुकरणीय

लोहरदगा : रविदास विकास मंच के तत्वावधान में रविदास नगर निंगनी कुंबा टोली में संत शिरोमणी रविदास जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि विधायक कमल किशोर भगत उपस्थित थे. उन्होंने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कहा कि संत रविदास का जीवन अनुकरणीय है. संत रविदास मध्यकाल के निगरुण भक्तिधारा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 4:17 AM

लोहरदगा : रविदास विकास मंच के तत्वावधान में रविदास नगर निंगनी कुंबा टोली में संत शिरोमणी रविदास जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि विधायक कमल किशोर भगत उपस्थित थे. उन्होंने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कहा कि संत रविदास का जीवन अनुकरणीय है. संत रविदास मध्यकाल के निगरुण भक्तिधारा के भक्त कवि थे.

कर्म कांड, रुढ़ियों, अन्याय व विषमता का विरोध कर रविदास महापुरुष के रुप में सामने आये. उनकी रचनाओं में भाईचारगी का संदेश निहित है. उन्होंने जाति-पाति का भेद भाव को मिटा कर एकता का संदेश दिया. मंच के अध्यक्ष चुन्नी राम ने कहा कि हमें संत रविदास जी की कविताओं से प्रेरणा मिलती है. उस प्रेरणा को ग्रहण कर लोग चलें तो आपसी भेदभाव से ऊपर उठ सकेंगे. संत शिरोमणी का अनुकरण कर हम समाज को बेहतर रुप दे सकते हैं.

कार्यक्रम को बालेश्वर हरिजन, हेमा कुमारी, मनोज राम ने भी संबोधित किया. मौके पर विनोद राम, ज्योतिन राम, अनिल राम, रामचरण राम, नीरज राम, राजू राम, मुकुल राम, बुधन राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version