नदिया स्कूल में शिक्षक व अभिभावक संगोष्ठी

लोहरदगा : प्लस टू नदिया हिंदू हाइ स्कूल में शिक्षक एवं अभिभावकों की बैठक सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वार्षिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए कैसे तैयार किया जाये इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था. साथ ही इसमें शिक्षकों के अलावा अभिभावकों की क्या भूमिका हो सकती है, इस पर भी चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2016 8:06 AM
लोहरदगा : प्लस टू नदिया हिंदू हाइ स्कूल में शिक्षक एवं अभिभावकों की बैठक सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. वार्षिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए कैसे तैयार किया जाये इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था.
साथ ही इसमें शिक्षकों के अलावा अभिभावकों की क्या भूमिका हो सकती है, इस पर भी चर्चा हुई. मौके पर प्राचार्य अनिल कुमार ने कहा कि विद्यालय का रिजल्ट अच्छा होता है, इसकी वजह अभिभावकों का जागरूक एवं शिक्षकों का कर्मठ होना है. उन्होंने कहा कि आप बच्चों का ध्यान रखें कि वे ठीक से पढ़ाई कर रहे हैं या नहीं. नाजिया साहिन ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई में जो समस्या हो रही है, उसे शिक्षकों के सामने रखें. जो मैटर समझ में नहीं आ रहा है, उसे शिक्षकों से पूछें.
इससे परीक्षा परिणाम बेहतर होगा. तरूण कुमार, इरफानुल्लाह व किशुन ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन इस्माइल रहमानी ने किया. मौके पर महेश उरांव, नीलम, विनय व अमांडा दुबे सहित अन्य मौजूद थे. इससे पूर्व बैठक व संगोष्ठी का शुभारंभ प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, इस्माइल रहमानी, नाजिया साहिन, तरुण कुमार, इरफान उल्लाह व महेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

Next Article

Exit mobile version