भंडरा में ईद मिलादुन्नबी पर िनकाला गया जुलूस
भंडरा-लोहरदगा. मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन के मौके पर मदरसा फैजान-ए-गरीब नवाज के तत्वावधान में भंडरा में जुलूस निकाला गया. जुलूस बरवाटोली से शुरू होकर मुख्य पथ होते हुए नवडीहा चौक तक गया, वहां से जुलूस लौट आ गया. इसके बाद लंगरखानी का आयोजन अंजुमन इस्लामिया द्वारा किया गया. जुलूस में तेतरपोका, उदरंगी, सोरंदा ,भंवरो […]
भंडरा-लोहरदगा. मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन के मौके पर मदरसा फैजान-ए-गरीब नवाज के तत्वावधान में भंडरा में जुलूस निकाला गया. जुलूस बरवाटोली से शुरू होकर मुख्य पथ होते हुए नवडीहा चौक तक गया, वहां से जुलूस लौट आ गया. इसके बाद लंगरखानी का आयोजन अंजुमन इस्लामिया द्वारा किया गया. जुलूस में तेतरपोका, उदरंगी, सोरंदा ,भंवरो नदी टोली, भैंसमुंदो, बांधटोली, मसमानो, बलसोता व अंबेरा के लोग शामिल हुए. मौके पर मौलाना नदीम, हाफीज शमीम रिजवी, मौलाना समीरुद्दीन रिजवी मधुपुरी, सदर यूसुफ अंसारी, जुलफान अंसारी, इरसाद अंसारी, मिंटू रिजवी, मंसूर अंसारी, सिकंदर खान, महफूज अंसारी, मुमताज अंसारी, महमूद अंसारी, तैयब खान व डबलू मिरधाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.