सेन्हा के उगरा में लगा जनता दरबार
सेन्हा-लोहरदगा : उगरा पंचायत में जनता दरबार सह स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन पंचायत भवन के सामने मैदान में किया गया. जनता दरबार में आये लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं और बीडीओ को आवेदन सौंप कर समाधान की मांग की. मौके पर बीडीओ अमिताभ भगत ने कहा कि प्रशासन जनता का मददगार है. लोग अपनी […]
सेन्हा-लोहरदगा : उगरा पंचायत में जनता दरबार सह स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन पंचायत भवन के सामने मैदान में किया गया. जनता दरबार में आये लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं और बीडीओ को आवेदन सौंप कर समाधान की मांग की. मौके पर बीडीओ अमिताभ भगत ने कहा कि प्रशासन जनता का मददगार है. लोग अपनी कोई भी समस्या प्रशासन के पास रख सकते हैं.
सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं करें. जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन के 32 आवेदन, विधवा पेंशन के सात आवेदन, विकलांगता पेंशन के 21 आवेदन, इंदिरा आवास के 185 आवेदन, राशन कार्ड से संबंधित सात आवेदन, सिंचाई कूप निर्माण से संबंधित 10 आवेदन, चापानल मरम्मत से संबंधित चार आवेदन आये. इधर, जनता दरबार में स्वास्थ विभाग द्वारा मेडिकल कैंप लगाया गया. कैंप में 146 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी.
मौके पर डॉ नूतन बाला लकड़ा ने बताया कि कैंप में मौसमी बुखार, सर्दी-खांसी व दर्द से पीड़ित ज्यादातर लोग पहुंचे. मौके पर आइटीडीए निदेशक रवींद्र सिंह, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता संतोष बैठा,अभय कुमार, सुनीता कुमारी सहित मीणा कुमारी, नवीन शशिकांत कुजूर, अंबिका बड़ाइक, कमला लकड़ा, बिनोद बाडा, जुबेर अहमद व मुखिया एतवा उरांव के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे.