आठवीं बार पवन कुमार बने सचिव

लोहरदगा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव लोहरदगा : लोहरदगा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ. गौतम नर्सिंग होम के सभागार में हुए इस चुनाव में पवन कुमार गौतम को आठवीं बार सचिव चुना गया. वहीं अध्यक्ष मुकेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल, संगठन सचिव विजय कुमार, सह सचिव अरुण प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 1:02 AM
लोहरदगा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव
लोहरदगा : लोहरदगा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ. गौतम नर्सिंग होम के सभागार में हुए इस चुनाव में पवन कुमार गौतम को आठवीं बार सचिव चुना गया.
वहीं अध्यक्ष मुकेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल, संगठन सचिव विजय कुमार, सह सचिव अरुण प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष देवप्रसाद चौधरी चुने गये.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आमसभा सह चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में विनोद कुमार एवं गुमला जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार मौजूद थे. इनकी देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ.
इस मौके पर लोहरदगा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चंद्रशेखर प्रसाद, अनिल कुमार, सागर प्रसाद साहू, रामवृक्ष प्रसाद साहू, हंसराज कुमार, केदार साहू, अरुण कुमार, इकबाल अंसारी, चंदन कुमार, विजय कुमार, श्याम किशोर सिंह, राजेंद्र प्रसाद साहू, प्रसन्नजीत घोष, प्रेम कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के विनोद कुमार ने कहा कि लोहरदगा जिला में हमारा एसोसिएशन काफी मजबूत स्थिति में है. उन्होंने कहा कि दुकानों में फर्मासिस्ट के संबंध में केंद्र से बातचीत चल रही है. दुकानदार बिल को सही तरीके से रखें एवं रजिस्टर मेंटेन करें. धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार अग्रवाल ने किया.

Next Article

Exit mobile version