मांगों के समर्थन में राजद का धरना

लोहरदगा : राष्ट्रीय जनता दल 12 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना के पश्चात् प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष सकील अख्तर ने कहा कि राजद सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं को धरातल पर देखना चाहती है, सिर्फ बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 2:32 AM

लोहरदगा : राष्ट्रीय जनता दल 12 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना के पश्चात् प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

जिलाध्यक्ष सकील अख्तर ने कहा कि राजद सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं को धरातल पर देखना चाहती है, सिर्फ बयान बाजी से मूलभूत सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल सकेगी. आज भी सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक नहीं पहुंच पा रही है. सुका टाना भगत ने कहा कि हमारी मांगों को यदि पूरा नहीं किया जाता तो पार्टी सड़क पर उतरने को विवश होगा.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए कई योजनाएं चलायी गयी, लेकिन पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण इन कार्यक्रमों को लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाता और गरीब ठगे के ठगे रह जाते हैं.

कार्यक्रम को खुर्शीद आलम, कमला देवी, साहिद अहमद, प्रमेश्वर भगत, वरुण बैठा, शमीम अंसारी, मुंसफ अंसारी ने भी संबेाधित किया. धरना के पश्चात् प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मिल कर बीपीएल सूची प्रकाशित कराने, वृद्धा, विधवा एवं विकलांगों को समय से पेंशन भुगतान करने, 2012 का लंबित छात्रवृत्ति भुगतान कराने, मदरसा अनुदान से संबंधित मामले, 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पेंशन, गरीबों के लिए आवास मुहैया कराने हेतु आइएचएसबीपी योजना के तहत लंबित योजना को प्रारंभ करने, बीपीएल परिवारों को 10 रुपये में धोती-साड़ी वितरण अविलंब करने, जन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने, अस्पतालों में गरीबों के लिए सस्ती एवं मुफ्त दवइया उपलब्ध कराने, एनटी रेबिज इंजेक्शन उपलब्ध कराने, भ्रष्ट पदाधिकारियों को चिह्न्ति कर कार्रवाई करने तथा भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ जन साधारण का आवेदन को निष्पादित करने संबंधी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर सुनील मेहता, खुर्शीद अंसारी, जमरुदीन अंसारी, सफीक अंसारी, कलीम अंसारी, पप्पू आलम, धर्मनाथ उरांव, नवल साहू, इस्लाम अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version