सिर पर सिंचाई मशीन गिरने से बच्ची की मौत

कुड़ू-लोहरदगा. थाना क्षेत्र के लावागाई गांव में मंगलवार की शाम सिंचाई मशीन से दब कर चार साल की एक बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची अपनी मां के साथ मामा घर आयी थी. बताया जा रहा है कि लावागाई निवासी जीतू साहू की विवाहित पुत्री अनिता देवी अपने दो बच्चों के साथ मायके आयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 12:38 AM

कुड़ू-लोहरदगा. थाना क्षेत्र के लावागाई गांव में मंगलवार की शाम सिंचाई मशीन से दब कर चार साल की एक बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची अपनी मां के साथ मामा घर आयी थी. बताया जा रहा है कि लावागाई निवासी जीतू साहू की विवाहित पुत्री अनिता देवी अपने दो बच्चों के साथ मायके आयी थी.

परिवार के लोग मंगलवार शाम खेत से पटवन करने के बाद सिंचाई मशीन को साइकिल पर लोड कर घर पहुंचे. इसी क्रम में रांची के हटिया निवासी उमेश साहू एवं अनिता साहू की चार साल की बच्ची किंचन कुमारी साइकिल के पास पहुंच गयी. उसने साइकिल को जैसे ही छुआ, सिंचाई मशीन बच्ची के सिर पर गिर गयी. परिजनों ने आनन-फानन में गांव के एक चिकित्सक के पास ले गये. वहां से कुड़ू भेज दिया गया. स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version