ट्रॉली गिरी, बाल-बाल बचे लोग
किस्को-लोहरदगा. बगडु थाना क्षेत्र के नीचे बगडु गांव में मंगलवार को हिंडालको कंपनी के बॉक्साइट रोपवे के दर्जन भर ट्रॉली पुणे उरांव के खेत में गिर गये. संयोग से काेई घायल नहीं हुआ. क्षेत्र में ट्रॉली गिरने की यह दूसरी घटना है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पुराने टावर के सहारे भारी भरकम ट्रॉली का संचालन […]
किस्को-लोहरदगा. बगडु थाना क्षेत्र के नीचे बगडु गांव में मंगलवार को हिंडालको कंपनी के बॉक्साइट रोपवे के दर्जन भर ट्रॉली पुणे उरांव के खेत में गिर गये. संयोग से काेई घायल नहीं हुआ. क्षेत्र में ट्रॉली गिरने की यह दूसरी घटना है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पुराने टावर के सहारे भारी भरकम ट्रॉली का संचालन होने के कारण आये दिन इस तरह की घटना हो रही है. शहर के ढोढ़ा टोली में विगत दिन ट्रॉली गिरने की घटना हुई थी. इस घटना में एक वृद्ध महिला और पुरुष बाल बाल बच गये थे.