नवाडीह पंचायत शीघ्र होगा खुले में शौच से मुक्त
किस्को-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह पंचायत सचिवालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण को पूर्ण कर शीघ्र पंचायत को ओडीएफ कराने के उद्देश्य से मुखिया मंगरी असुर की अध्यक्षता में आम सभा हुई. मुखिया मंगरी असुर ने कहा कि नवाडीह पंचायत को अगले एक सप्ताह में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय […]
किस्को-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह पंचायत सचिवालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण को पूर्ण कर शीघ्र पंचायत को ओडीएफ कराने के उद्देश्य से मुखिया मंगरी असुर की अध्यक्षता में आम सभा हुई. मुखिया मंगरी असुर ने कहा कि नवाडीह पंचायत को अगले एक सप्ताह में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कर खुले में शाैच से मुक्त (ओडीएफ) करा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के एक -एक नागरिक शौचालय निर्माण में पूर्ण रूप से सहयोग दें.
मुखिया ने कहा कि जिनका अब तक शौचालय निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, वे अपना नाम अपने वार्ड सदस्य एवं पंचायत निगरानी टीम को अवगत करा दें. 24 घंटे में उक्त व्यक्ति का शौचालय बनाया जायेगा. मुखिया मंगरी असुर ने नवाडीह एवं नारी में निगरानी टीम का गठन भी किया. इसमें नारी से मीना देवी, सीता देवी, संजिदा खातून, बानो उरांव, अफशाना खातून, अबुल अंसारी, संजय महतो, यूनुस अंसारी, संतोष महतो व केशो महतो हैं.
ग्राम नवाडीह के लिए निगरानी टीम में अब्दुल हन्नान, आशामनी भगत, रूपामनी उरांव, संतोषी देवी, राजकुमार राम, तनवीर आलम, शकील अंसारी, जियाऊल अंसारी, ताजमोहम्मद एवं सीता देवी को सर्वसम्मति से चुना गया. मौके पर उप प्रमुख अशफाक अंसारी, बीस सूत्री सदस्य रौनक इकबाल, एकरामुल अंसारी, स्वयंसेवक जबीउल्लाह अंसारी, दलपति एस अंसारी, रोजगार सेवक जमशेद आलम, संतन प्रसाद साहू, सुदर्शन प्रसाद, जाहिद परवेज, मो फैशल, राजा, छोटे, तनवीर अहमद , घनश्याम मौजूद थे.