बच्चे को गुलगुला खिला कर किया अपहरण, कर दी हत्या
लोहरदगा. भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा में रणजीत कुमार सिंह के पुत्र अंश कुमार सिंह (10वर्ष) का अपहरण कर हत्या करने के आरोपी गंगा उराइन (23 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि गंगा उराइन ने अंश कुमार सिंह का अपहरण एवं हत्या करने की […]
लोहरदगा. भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा में रणजीत कुमार सिंह के पुत्र अंश कुमार सिंह (10वर्ष) का अपहरण कर हत्या करने के आरोपी गंगा उराइन (23 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि गंगा उराइन ने अंश कुमार सिंह का अपहरण एवं हत्या करने की बात स्वीकार की है. उसने बताया है कि वह दिल्ली में अंश कुमार की मां सरोज कुमारी के साथ रह कर दाई का काम करती थी.
गंगा अपने गांव के ही युवक से प्रेम करती थी. उसके प्रेमी ने अंश कुमार की मां से गंगा के संबंध में जानकारी मांगी, तो अंश की मां ने बताया कि गंगा चरित्र की सही नहीं है. यही कारण था कि गंगा का प्रेम संबंध टूट गया एवं उसकी शादी नहीं हुई. इस घटना से गंगा क्रोधित हो गयी. साजिश के तहत गांव में रह रही सरोज कुमारी के पुत्र अंश कुमार सिंह की हत्या बदला लेने के उद्देश्य से कर दी. एसपी कार्तिक एस ने बताया कि गंगा भीठा गांव की ही निवासी है.
उसने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर को शाम में अंश कुमार सिंह को गुलगुला खिला कर आैर प्रलोभन देकर वह अपने घर ले आयी. अपने घर में ही बच्चे को हाथ, पैर तथा मुंह बांध कर गोशाला मे रखे पुआल में छिपा कर रख दी थी. कुछ दिनों के बाद अंश कुमार सिंह की हत्या कर शनि उरांव के खाली घर में छिपा दी थी. अंश कुमार सिंह के पिता रंजित कुमार सिंह बाघमारा जिला धनबाद में रहते हैं. अंश अपने नानी के घर भीठा में रहकर पढ़ाई करता था. एसपी ने बताया कि पुलिस को 20 दिसंबर को बच्चे का शव मिला था और 25 दिंसबर को पूरे मामले का उदभेदन कर दिया गया. छापामारी दल का गठन एसपी कार्तिक एस ने किया था. इसमें डीएसपी मुख्यालय आशीष कुमार महली, पुलिस निरीक्षक शैलेश प्रसाद, भंडरा थाना प्रभारी जयप्रकाश, पुलिस अवर निरीक्षक अबी हेंब्रम एवं पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल के लोग शामिल थे.
लोगों ने घटना की निंदा की : गंगा द्वारा एक मासूम बच्चे की हत्या करने की घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, लोग उसके इस कुकृत्य की निंदा करने लगे. लोगों ने उसे फांसी देने की मांग की. पूरे मामले का उदभेदन भंडरा थाना प्रभारी जयप्रकाश ने पूरी मुस्तैदी के साथ किया. पूछताछ के बाद गंगा को जेल भेज दिया गया.
12 को हुआ था अंश का अपहरण
12 दिसंबर को अंश कुमार सिंह का अपहरण किया गया था. 20 दिसंबर को उसका शव मिला. इस संबंध में भंडरा थाना में 16 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था.