लोहरदगा पहुंचा युवा जागरण रथ
लोहरदगा : स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस महोत्सव के आयोजन के तहत निकाला गया युवा जागरण रथ मंगलवार को लोहरदगा जिला पहुंचा. इसी क्रम में नदिया उच्च विद्यालय में कार्यक्रम हुआ, जहां स्वामी चैतन्य जी महाराज ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सफल मनुष्य बनने […]
लोहरदगा : स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस महोत्सव के आयोजन के तहत निकाला गया युवा जागरण रथ मंगलवार को लोहरदगा जिला पहुंचा. इसी क्रम में नदिया उच्च विद्यालय में कार्यक्रम हुआ, जहां स्वामी चैतन्य जी महाराज ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सफल मनुष्य बनने के लिए किताबी ज्ञान, व्यावसायिक ज्ञान और आध्यात्मिक ज्ञान का होना अति आवश्यक है. यह रथ राज्य के सभी जिलों में जागरण यात्रा करेगा.
मौके पर मंगेश झा,अमित कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, नदिया उवि के शिक्षक, नेहरू युवा केंद्र की जिला समन्वयक ललिता कुमारी, लखन राम, मोहमद आरिफ अंसारी, बीइओ कामेश्वर सिंह, रामप्रसाद पाल, मुन्ना राम, मधु कुमारी, फिलि कुमारी, अफरोज अंसारी, दिव्या कुमारी व पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.