पावर ग्रिड सब स्टेशन का किया ऑनलाइन शिलान्यास
लोहरदगा : झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड द्वारा सदर प्रखंड के कैमो गांव में शंख नदी के समीप 222/132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का शुक्रवार को ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उपविकास आयुक्त दानियल कंडुलना, सब स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी सहित कई लोग मौजूद थे. शिलान्यास […]
लोहरदगा : झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड द्वारा सदर प्रखंड के कैमो गांव में शंख नदी के समीप 222/132 केवी ग्रिड सब स्टेशन का शुक्रवार को ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उपविकास आयुक्त दानियल कंडुलना, सब स्टेशन के अधिकारी व कर्मचारी सहित कई लोग मौजूद थे.
शिलान्यास के मौके पर श्री साहू ने लोहरदगा की लचर बिजली व्यवस्था पर नाराजगी जतायी और इसमें जल्द सुधार करने की मांग की. उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से लगे पोल और बिजली के तार जो अब जर्जर हो गये हैं, उन्हें बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोहरदगा जिला में बिजली की किल्लत है. व्यवस्था में अविलंब सुधार किया जाये.
मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. धीरज साहू ने गोड्डा खान हादसे पर दुख प्रकट किया. साथ ही कहा कि यह हादसा सरकार की लापरवाही का परिचायक है. सुधारों पर सुझाव देने के बावजूद अधिकारी सुनते ही नहीं हैं. दो-पांच लाख का मुआवजा किसी परिवार के जख्मों को भर नहीं सकता. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है. इस अवसर पर अशोक यादव, आलोक साहू, सुखैर भगत, कमल केसरी व लाल मोहन प्रसाद केसरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
भंडरा-लोहरदगा. भंडरा-बेड़ो मार्ग पर धोबली मोड़ के समीप एक कार (जेएच 01जेड-0504) पेड़ से टकरा गयी. इस दुर्घटना में कार में सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.
पांचों युवक रांची के हटिया क्षेत्र से नेतरहाट पिकनिक मनाने जा रहे थे. दुर्घटना के बाद राजकुमार मोची सहित अन्य ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर किया गया. घायलों में अंकित सिंह (30), अतुल कुमार (24), प्रकाश सिंह (23), राजीव कुमार रजक व जयंत कुमार सिंह शामिल हैं. घटना अहले सुबह की है.