कंबल का किया वितरण
लोहरदगा. वार्ड नंबर 19 के वार्ड पार्षद अरुण कुमार वर्मा ने नगरपालिका से प्राप्त कंबल अपने वार्ड क्षेत्र के असहाय व बुजुर्गों के बीच वितरण किया. श्री वर्मा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में घूम-घूम कर कंबल का वितरण किया. उन्होंने बेड पर पड़ी एक वृद्धा को कंबल देते हुए कहा कि ठंड को देखते […]
लोहरदगा. वार्ड नंबर 19 के वार्ड पार्षद अरुण कुमार वर्मा ने नगरपालिका से प्राप्त कंबल अपने वार्ड क्षेत्र के असहाय व बुजुर्गों के बीच वितरण किया. श्री वर्मा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में घूम-घूम कर कंबल का वितरण किया. उन्होंने बेड पर पड़ी एक वृद्धा को कंबल देते हुए कहा कि ठंड को देखते हुए सरकार ने गरीबों के लिए यह कार्यक्रम चलाया है.विकास योजना हो या सरकारी लाभ, इस क्षेत्र के लोगों को अवश्य मिलेगी.
कुड़ू-लोहरदगा. प्रखंड प्रमुख परिबा मुंडा ने सोमवार को प्रखंड के जरियो एवं चांपी गांव में असहाय लोगों व नि:शक्तों के बीच कंबल का वितरण किया. प्रमुख ने बताया कि ठंड को देखते हुए अंचल की आेर से जरूरतमंदों के बीच वितरण के लिए कंबल मिला था. मौके पर जैनुल अंसारी भी मौजूद थे.