जनसेवक पर कार्रवाई के लिए डीसी को पत्र

बगैर सूचना के कार्यालय से गायब रहने का आरोप किस्को-लोहरदगा़ : प्रखंड क्षेत्र के बेटहठ पंचायत के जनसेवक सह पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत नवप्रभात कुजूर 26 दिसंबर से अपने कार्य क्षेत्र बेटहठ पंचायत व प्रखंड कार्यालय से अनुपस्थित हैं. अपने नहीं रहने की सूचना उन्होंने बीडीओ को भी नहीं दी है़ पंचायत सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 6:16 AM

बगैर सूचना के कार्यालय से गायब रहने का आरोप

किस्को-लोहरदगा़ : प्रखंड क्षेत्र के बेटहठ पंचायत के जनसेवक सह पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत नवप्रभात कुजूर 26 दिसंबर से अपने कार्य क्षेत्र बेटहठ पंचायत व प्रखंड कार्यालय से अनुपस्थित हैं. अपने नहीं रहने की सूचना उन्होंने बीडीओ को भी नहीं दी है़ पंचायत सचिव के पंचायत में नहीं रहने के कारण विकास योजनाओं पर विपरीत असर पड़ रहा है.
नवप्रभात कुजूर से डीडीसी ने विकास योजनाओं के लाभुकों की सूची, अभिलेख की मांग की थी. डीडीसी ने नवप्रभात कुजूर से स्पष्टीकरण भी मांगा था़ लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया और न ही सूची व अभिलेख ही जमा किया. उक्त कर्मी द्वारा सरकारी आदेश की अवहेलना एवं सरकारी कार्य में रूचि नहीं रखने को लेकर बीडीओ सुरेंद्र उरांव ने कार्रवाई के लिए उपायुक्त को पत्र प्रेषित किया है.

Next Article

Exit mobile version