बच्चों को देश सेवा की शिक्षा दें
मंच पर मौजूद अतिथि रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर का रजत जयंती समारोह लोहरदगा़ : रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में विद्यालय के 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया. इसमें पुरातन विद्यार्थी सह शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया़ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीताराम शर्मा, प्रधानाध्यापक […]
मंच पर मौजूद अतिथि
रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर का रजत जयंती समारोह
लोहरदगा़ : रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज में विद्यालय के 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया. इसमें पुरातन विद्यार्थी सह शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया़ कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीताराम शर्मा, प्रधानाध्यापक डॉ राज मित्तल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों ने गणेश वंदना, श्री गणेश, सामूहिक नृत्य आसमान पे निकले तारे,चंदा चमके चमचम, तू कितनी अच्छी है, नागपुरी नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर पुरातन विद्यार्थी सह शिक्षक एवं अभिभावक के बीच तम्बोला गेम का आयोजन किया गया. पुरातन विद्यार्थी सह शिक्षक सम्मेलन में उन्हें सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सीताराम
शर्मा ने कहा कि आज बच्चों को ऐसी शिक्षा देनी चाहिए जो उनमें देश सेवा की भावना भरे क्योंकि आज विदेश जाना सभी चाहते हैं लेकिन देश की सेवा करना बहुत कम लोग चाहते हैं. मौके पर ब्रजमोहन मंडल ने कहा कि वनवासी क्षेत्र में गरीब बच्चों को शिक्षा देने का संकल्प लिया और आज 25 वर्ष पूरा किया. उन्होंने कहा कि शिशु मंदिर के शिक्षकों में जो सेवा की भावना होती है वो और कहीं देखने को नहीं मिलती है. यह विद्यालय सिर्फ सेवा की भावना से बनाया गया है. प्रवीण सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाना सबसे बड़ा काम होता है. इससे बढ़ कर कोई काम बड़ा नहीं होता है क्योंकि बच्चे बड़े होकर ऊंचाईयों को छूने का प्रयास करते हैं. इस अवसर पर पूर्व शिक्षक मालती कुमारी, पुष्पा साहू, विजय कुमार, पूर्णिमा कुमारी, ममता करण, निर्मला सहाय, ज्ञानमती देवी, सरिता गुप्ता, सपना देवी, विनिता कुमारी, निलिमा सिंह, सुधा वर्मा, आशा वर्मा, राजेश्वरी पुरी, उषा देवी, सुमन देवी, पुष्पा देवी, मंजू देवी, सैदून, रेखा, रीमा सहित वीरेंद्र मित्तल, शशिधर अग्रवाल, अर्जुन देव शर्मा, रामध्यान सिंह, अवध बिहारी दूबे, राजेंद्र खत्री, फुलदेव भगत, वैद्यनाथ मिश्र, तेजु नाथ, अशोक पाल, परमानंद अग्रवाल, गणेश लाल, अविनाश कौर, शिक्षिका सुधा देवी, संगीता मित्तल, सुजाता देवघरिया, मालती देवघरिया, पुष्पा खलखो, किरण तिर्की, नीलम रजक, डोली कुमारी, शिक्षक जनार्दन सिंह, सुधांशू कुमार, सूरज साहू, अरुण, पारूल मित्तल, ललित व अन्य मौजूद थे.