युवक को मारी गोली, गंभीर

किस्को- लोहरदगा : किस्को प्रखंड के बगडु थाना क्षेत्र अंतर्गत चरहु ग्राम में शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक सयुम मिरदाहा को अजय पांडेय उर्फ फिटका ने गोली मार दी. गोली युवक के पेट में लगी है़ इससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए युवक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2017 6:18 AM

किस्को- लोहरदगा : किस्को प्रखंड के बगडु थाना क्षेत्र अंतर्गत चरहु ग्राम में शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक सयुम मिरदाहा को अजय पांडेय उर्फ फिटका ने गोली मार दी. गोली युवक के पेट में लगी है़ इससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए युवक को रिम्स रेफर कर दिया गया.

बताया जाता है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के आरा रानीगंज निवासी जुम्मा मिरदाहा का 38 वर्षीय पुत्र सयुम मिरदाहा सोमवार को चरहु स्थित आहुल मिरदाहा के घर आया हुआ था. आजुल मिरदाहा सयुम का बहनोई है. सयुम के चरहु पहुंचने पर चरहू निवासी कामेश्वर पांडेय का पुत्र भरका पांडेय आहुल मिरदाहा के घर आया और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर सयुम को ले गया. रास्ते में लोंगा उरांव के घर के समीप मौजूद भरका पांडेय का भाई अजय पांडेय उर्फ फिटका ने सयुम को पेट में गोली मार दी.

गोली क्यों मारी गयी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इधर गोली लगने के बाद चरहु के ग्रामीणों ने सयुम को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. इस संबंध में बगडू थाना प्रभारी नवीन पांडेय ने बताया कि घटना की पड़ताल की जा रही है. किस कारण गोली मारी गयी है इसका पता नहीं चल सका है़ सयुम की स्थिति गंभीर होने के कारण उससे बयान नहीं लिया जा सका है. सयुम के बयान के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि गोली क्यों मारी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.