गांधीगीरी तरीके से सुरक्षा नियमों की जानकारी दी

लोहरदगा़ : बीएस कॉलेज के समीप स्थित वर्मन हाईवे पेट्रोल पंप परिसर में वाहन चालकों को मोटर ह्विकल एक्ट एवं शेव ड्राइविंग के लिए गांधी तरीके से आग्रह किया गया. कार्यक्रम में यतीराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वाहन चालकों को फूल, टॉफी तथा फूलमाला पहना कर ह्विकल एक्ट का पालन करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2017 8:03 AM
लोहरदगा़ : बीएस कॉलेज के समीप स्थित वर्मन हाईवे पेट्रोल पंप परिसर में वाहन चालकों को मोटर ह्विकल एक्ट एवं शेव ड्राइविंग के लिए गांधी तरीके से आग्रह किया गया. कार्यक्रम में यतीराज डिवाइन स्पार्क पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वाहन चालकों को फूल, टॉफी तथा फूलमाला पहना कर ह्विकल एक्ट का पालन करने का अनुरोध किया. बच्चों ने वाहन चालकों को अंकल प्लीज अपने एवं अपने परिवार के लिए हेलमेट पहन लें.
सेफ्टी बेल्ट लगा लें. ट्रिपल न चलें. नशा में ड्राइविंग न करें की गुहार लगा रहे थे. इसके अलावा जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ शंभु नाथ चौधरी, डॉ गणेश प्रसाद,डॉ शैलेश कुमार, मदन मोहन पांडेय, बीके बालाजिनप्पा, सुखदेव उरांव, मनी उरांव, पार्वती केरकेट्टा, सुधीर अग्रवाल, ओम गुप्ता, तरुण देवघरिया, नरेन राज, रणधीर चौधरी, सत्यदेव भगत, अशोक खत्री, हिमांशु कुमार, वर्षा कुमारी, जाहिद परवीन, फरीन सब्बा, सुलेखा पन्ना, मो गुडू, दिनेश अग्रवाल, कलिंद्र उरांव, जगनंदन पौराणिक, दिलीप पटनायक, विजय सिंह ने भी क्षेत्रीय नागरिकों से सुरक्षित ड्राइविंग का निवेदन किया. कार्यक्रम का आयोजन वर्मन पेट्रोल पंप के संजय वर्मन द्वारा किया गया.
आज बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
लोहरदगा़ सोहराई पर्व 12 जनवरी के अवसर पर कार्यपालक आदेश के तहत झारखंड राज्य के अधीन सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version