लुडो खेलने में विवाद युवक को मारा छुरा
कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के सिंजो गांव में बुधवार दोपहर लुडो खेलने के विवाद में एक युवक ने अपने ही गांव के एक युवक को छुरा मार दिया़ वहां मौजूद कुछ लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचराया़ यहां से प्राथमिक इलाज के बाद इसे लोहरदगा सदर अस्पताल […]
कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के सिंजो गांव में बुधवार दोपहर लुडो खेलने के विवाद में एक युवक ने अपने ही गांव के एक युवक को छुरा मार दिया़ वहां मौजूद कुछ लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचराया़ यहां से प्राथमिक इलाज के बाद इसे लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया.
बताया जाता है कि सिंजो गांव निवासी हबीबुला अंसारी का पुत्र तनबीर आलम सिंजो चौक पर अपने कुछ साथियों के साथ लुडो खेल रहा था. इसी बीच सिंजो गांव निवासी जफर अंसारी का पुत्र तैयब अंसारी उर्फ बबलू वहां आया और लुडो खेलने की बात कहते हुए बैठ गया. मना करने पर तनबीर और तैयब में विवाद हो गया और दोनों एक-दूसरे से मारपीट करने लगे. तैयब ने तनबीर का गला दबाने का प्रयास किया़ इसी बीच तनबीर ने अपने पास मौजूद छुरा तैयब के पीठ में घोप दिया. इससे तैयब जमीन पर गिर गया. तनबीर को भी गले में चोट लगी है
इसका इलाज कुड़ू में चल रहा है. इस संबध में कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने बताया कि मामले की सूचना मिली है़ किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है़ लिखित सूचना मिलने पर कार्रवाई होगी़ मामले को लेकर गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव पैदा हो गया है़ पुलिस मामले पर नजर रख रही है़