22 को डीजीधन मेला लगाने का निर्णय
मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि लोहरदगा़ : मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. इसे लेकर डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिले के अधिकारियों एवं बैंकर्स के साथ बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि 22 जनवरी को मुख्यमंत्री लोहरदगा आयेंगे और इस […]
मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
लोहरदगा़ : मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है. इसे लेकर डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिले के अधिकारियों एवं बैंकर्स के साथ बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि 22 जनवरी को मुख्यमंत्री लोहरदगा आयेंगे और इस मौके पर डीजीधन को लेकर स्टॉल लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि हर आदमी के घर में रूपे कार्ड होना जरूरी है. हर खाता बैंक से आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है.
पूरे जिले को कैशलेस बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने की भी बात कही गयी. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि डीजीधन मेला को लेकर सभी स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है. सभी महिला मंडल को भी इस मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया. बैठक में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. मौके पर अपर समाहर्ता रंजित कुमार सिन्हा,डीएसइ रेणुका तिग्गा, सीओ अनुराग तिवारी, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित अन्य लोग मौजूद थे.