जय श्रीराम समिति ने किया दही चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का शुभारंभ सीताराम शर्मा एवं राजेंद्र खत्री ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया लोहरदगा : जय श्रीराम समिति द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर शहरी क्षेत्र के भागवत कांप्लेक्स वीर शिवाजी चौक पर दही, चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन संतोष लकड़ा की अध्यक्षता में किया गया. मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 7:54 AM
कार्यक्रम का शुभारंभ सीताराम शर्मा एवं राजेंद्र खत्री ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया
लोहरदगा : जय श्रीराम समिति द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर शहरी क्षेत्र के भागवत कांप्लेक्स वीर शिवाजी चौक पर दही, चूड़ा कार्यक्रम का आयोजन संतोष लकड़ा की अध्यक्षता में किया गया.
मुख्य अतिथि जय श्रीराम समिति के आजीवन संरक्षक सीताराम शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य संरक्षक राजेंद्र खत्री, विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार सिंह, मनीर उरांव, राजेश महतो, राजकुमार वर्मा, अमरेश भारती उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ सीताराम शर्मा एवं राजेंद्र खत्री ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया. वक्ताओं ने कहा कि समिति द्वारा आयोजित दही-चूड़ा कार्यक्रम में सभी लोग सम्मिलित होकर दही-चूड़ा और तिलकुट सामूहिक रूप से ग्रहण किया. मौके पर कहा गया कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार होना चाहिए ताकि पदाधिकारियों एवं सदस्यों में मेल-मिलाप होते रहे और समाज को मजबूती मिलता रहे. संतोष लकड़ा को कार्यक्रम आयोजित करने पर लोगों ने बधाई दी.
राजेंद्र खत्री, रामकुमार सिंह, मनीर उरांव, त्रिवेणी दास, राजकुमार वर्मा, राजेश महतो ने भी लोगों को संबोधित किया. मौके पर विकास वर्मा, चंदन गोयल, सत्यजीत सिंह, बबलू जायसवाल, अमरेश भारती, बसंत पंकज, राहुल प्रसाद, अशोक साहु, संजय नायक, नीरज जायसवाल, अमित कुमार साहु, श्याम वर्मा, राजु वर्मा, गुंजन वर्मा, सदन उरांव, संजय कुमार वर्मा, धमेंद्र भगत, सोमनाथ दता, दीपक साहु, किरण सिंह, आशा सोनी, किरण गुप्ता, माधुरी देवी,ज्योति देवी, रवि अग्रवाल, मोनू सरार्फ गुडू साहु ,राज महतो, संजय पांडेय, रामकुमार यादव, शंकर साहु, अनुप महतो, गौरव प्रसाद, अशोक सोनी, उतम तिग्गा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version