31 तक जिले को खुले में शौच से मुक्त बनायें
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीसी ने की समीक्षा बैठक लोहरदगा : उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय एवं विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव मौजूद थे. बैठक में श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम […]
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीसी ने की समीक्षा बैठक
लोहरदगा : उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय एवं विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव मौजूद थे. बैठक में श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिले के सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति आवश्यक है. उन्होंने 31 जनवरी तक जिले को खुले में शौच से मुक्त करने का आह्वान किया.
बैठक में डीसी ने मौजूद मुखिया एवं पंचायत सचिवों से शौचालय निर्माण की अद्यतन जानकारी ली. बैठक में कैशलेस के प्रति भी लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, अपर समाहर्त्ता रंजित कुमार सिन्हा, डीपीओ महेश भगत,डीटीओ राजीव कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, एलआरडीसी सीमा सिंह, डीपीआरओ श्री बड़ाईक सहित जिले के ग्राम प्रभारी मौजूद थे.