किसी ने संतुलित, तो किसी ने कहा साधारण

लोहरदगा : झारखंड सरकार के बजट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष पंकज लाल गुप्ता ने कहा कि बजट में सबके हित का ख्याल रखा गया है. मुख्यमंत्री ने आर्थिक योजनाओं तथा आर्थिक प्रगति का माप समाज के ऊपर की सीढ़ी पर पहुंचे हुए व्यक्ति नहीं, बल्कि सबसे नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 8:22 AM

लोहरदगा : झारखंड सरकार के बजट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष पंकज लाल गुप्ता ने कहा कि बजट में सबके हित का ख्याल रखा गया है. मुख्यमंत्री ने आर्थिक योजनाओं तथा आर्थिक प्रगति का माप समाज के ऊपर की सीढ़ी पर पहुंचे हुए व्यक्ति नहीं, बल्कि सबसे नीचे स्तर पर रहने वाले व्यक्ति से किया है. जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान ने कहा है कि बजट में कुछ भी नया नहीं है. पंचायती राज व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की जरूरत है.

नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम कुमार ने कहा है कि बजट में कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं सिंचाई के माध्यम से ग्रामीणों की आय दोगुना करने की जो घोषणा की गयी है, वह स्वागत योग्य है. व्यवसायी प्रेम कुमार सिन्हा का कहना है कि बजट में सरकार ने राज्य की महिलाओं के विकास विशेष रूप से सखी मंडलों को सशक्त और जीवंत संस्था के रूप में विकसित करने का जो निर्णय लिया है, वह सराहनीय है.

व्यवसायी उपेंद्र प्रसाद का कहना है कि झारखंड सरकार द्वारा सिंचाई सुविधा एवं कृषि के लिए इस बजट में जो प्रावधान किया है, वह सराहनीय है. अनुमंडल स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित करने की घोषणा का हम स्वागत करते हैं. केंद्रीय महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष अनुपम प्रकाश कुंवर ने कहा है कि बजट में मत्स्य क्षेत्र के विकास के लिए पुराने जलाशयो के जीर्णोद्धार का जो निर्णय लिया गया है, वह स्वागत योग्य है. टाना भगत विकास प्राधिकार के गठन की घोषणा और उसके लिये 10 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान एक बेहतर कदम है.

Next Article

Exit mobile version