कांग्रेसियों ने शिव प्रसाद साहू को दी श्रद्धांजलि
राजेंद्र भवन में श्रद्धांजलि सभा लोहरदगा : समाजसेवी पूर्व सांसद शिव प्रसाद साहू की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने की. कांग्रेसियों ने शिव प्रसाद साहू के चित्र पर माल्यार्पण किया. आलोक कुमार साहू ने […]
राजेंद्र भवन में श्रद्धांजलि सभा
लोहरदगा : समाजसेवी पूर्व सांसद शिव प्रसाद साहू की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने की.
कांग्रेसियों ने शिव प्रसाद साहू के चित्र पर माल्यार्पण किया. आलोक कुमार साहू ने कहा कि शिव प्रसाद साहू कांग्रेस पार्टी के लौह स्तंभ थे. लोहरदगा जिला की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. जिले में शिक्षा और खेल को आगे बढ़ाने में भी उनकी अहम भूमिका रही है.
वे मृदुभाषी स्वभाव के थे. यही कारण है कि यहां के सभी राजनीतिक दल के लोग उनका सम्मान करते थे. स्व साहू को लोहरदगा के शताब्दी पुरुष से भी सम्मानित किया गया. मौके पर कुणाल अभिषेक, सोनू कुरैशी, संदीप साहू, मदन प्रसाद, मो सुहैल, सगीर अंसारी, सुमित सिन्हा, रामध्यान सिंह, हब्बीबुल्लाह अंसारी, सोमरा उरांव, प्रकाश भगत, आलोक कुमार, मनु कुमार, एजाज अंसारी व दिनेश प्रसाद सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे. इधर समाजसेवी पूर्व सांसद शिव प्रसाद साहू की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. उन्होने कहा कि शिव प्रसाद साहू मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति थे. मौके पर वार्ड पार्षद अरुण वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.