बस पड़ाव के लिए 10 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होगा
नगर परिषद बोर्ड की बैठक ड्राइवरों की कमी को देखते हुए पद सृजित करने का निर्णय लोहरदगा : नगर परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष पावन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. इसमें बक्सीडीपा में एक सुव्यवस्थित बस स्टैंड निर्माण के लिए 10 एकड़ भूमि भूअर्जन विभाग के […]
नगर परिषद बोर्ड की बैठक
ड्राइवरों की कमी को देखते हुए पद सृजित करने का निर्णय
लोहरदगा : नगर परिषद बोर्ड की बैठक अध्यक्ष पावन एक्का की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. इसमें बक्सीडीपा में एक सुव्यवस्थित बस स्टैंड निर्माण के लिए 10 एकड़ भूमि भूअर्जन विभाग के माध्यम से अधिगृहित करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
बैठक में होल्डिंग टैक्स के मुद्दे पर चर्चा की गयी और कहा गया कि होल्डिंग टैक्स रांची के लेबल का है जो गलत है.
संशोधन के लिए सरकार को लिखा गया. खराब लाइट की मरम्मत के लिए सामान क्रय का निर्णय लिया गया. नगर पालिका में ड्राइवर के अभाव में कई वाहन खड़े हैं. इसके कारण वाहन खराब हो रहे हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि इन वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्यूरेंस करा कर वाहनों को चलाया जायेगा. नगर पालिका में ड्राइवरों की कमी को देखते हुए पद सृजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में शहरी क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि पांच सदस्यीय टीम जो दिल्ली से प्रशिक्षण लेकर आयी है
उसके आधार पर कचरा प्रबंधन किया जायेगा और इसका रिसाइक्लिंग कर इससे खाद एवं प्लास्टिक बनाया जायेगा. इससे नगर पालिका के आय में वृद्धि होगी. प्रधानमंत्री आवास निर्माण को स्वीकृति दी गयी़ जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें संस्कृति के अनुरूप जमीन की व्यवस्था कर दो स्थानों पर बसाने का निर्णय लिया गया. मौके पर नप उपाध्यक्ष सुबोध राय, कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर, वार्ड पार्षद सीताराम गुप्ता, दिनेश पांडेय, शशि वर्मा, रवि नारायण महली, ओमपाल उरांव, अशोक रजक, राजीव रंजन, अरुण वर्मा, प्रमोद राय, नंदलाल उरांव, आदिल करीम, कैरोलिना तिर्की, तहेरा तब्बसुम, कहकशा आफरीन, कमला देवी, सज्जाद खान, गुलनाज प्रवीण, अविनाश कौर मौजूद थे.
