Advertisement
दुग्ध संग्रह केंद्र का उदघाटन
सेन्हा-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के अरू पंचायत में दुग्ध संग्रह केंद्र का उदघाटन केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने किया. मौके पर श्री भगत ने कहा कि डेयरी उद्योग आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ ही बेरोजगारी को भी दूर करने में सहायक है. किसान दूध उत्पादन को बढ़ावा देकर स्वावलंबी […]
सेन्हा-लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र के अरू पंचायत में दुग्ध संग्रह केंद्र का उदघाटन केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने किया. मौके पर श्री भगत ने कहा कि डेयरी उद्योग आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ ही बेरोजगारी को भी दूर करने में सहायक है. किसान दूध उत्पादन को बढ़ावा देकर स्वावलंबी हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि डेयरी के विकास के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही हैं. इसके तहत डेयरी के माध्यम से किसानों को दुधारू गाय अनुदान में दिये जा रहे हैं. दूध बेच कर किसानों को गाय का पैसा चुकाना है. दूध बेचने के लिए भी दूध संग्रह केंद्र बनाया जा रहा है.
किसान दूध संग्रह केंद्र एवं डेयरी में दूध नियमित बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. मौके पर डेयरी मैनेजमेंट डीएस खाना ने बताया कि शीतल दुग्ध संग्रह केंद्र से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने पशुपालन पर बल देते हुए कहा कि दुधारू पशुओं से जहां हमें दूध मिलता है, वहीं उनके गोबर कृषि के लिए काफी लाभदायक हैं.
इसके अलावा बायोगैस के बारे में भी जानकारी दी गयी. मौके पर जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, डीडीसी दानियल कंडुलना, उपप्रमुख कलावती देवी, राजकिशोर महतो, पंकज लाल गुप्ता,अशोक खत्री, राजकुमार वर्मा, सूरज मोहन साहू, दुखहरण साहू, रामकिशोर शुक्ला, कौशलेंद्र पांडेय, रितेश कुमार, आलोक कुमार झा, दिलीप कुमार महतो, सुभाष कुमार साई, अनिल दत्ता, गोपाल साहू, पारस महतो, श्रीकांत सिंह व सत्यम कुमार सहित ग्रामीण किसान एवं महिलाएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement