चिकित्सा के क्षेत्र में मिलेगा लाभ

जिले में पहला आर्थो ट्रॉमा एंड फिजियोथेरेपी सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का उदघाटन, विधायक ने कहा लोहरदगा : शहर के कोर्ट रोड स्थित गौतम नर्सिंग होम परिसर में आर्थो ट्रामा एंड फिजियोथेरेपी सुपर स्पेसियलिटी सेंटर का उदघाटन विधायक सुखदेव भगत ने किया़ इस अत्याधुनिक सुपर सेंटर के प्रबंधक पवन कुमार गौतम ने बताया कि यहां उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 12:32 AM
जिले में पहला आर्थो ट्रॉमा एंड फिजियोथेरेपी सुपर स्पेशियलिटी सेंटर का उदघाटन, विधायक ने कहा
लोहरदगा : शहर के कोर्ट रोड स्थित गौतम नर्सिंग होम परिसर में आर्थो ट्रामा एंड फिजियोथेरेपी सुपर स्पेसियलिटी सेंटर का उदघाटन विधायक सुखदेव भगत ने किया़ इस अत्याधुनिक सुपर सेंटर के प्रबंधक पवन कुमार गौतम ने बताया कि यहां उच्च तकनीक सी-आर्म उपकरण सहित 24 घंटे सेवा उपलब्ध है.
इस सेंटर में हड्डी व नस रोग संबंधी आधुनिक सुविधा, घटना- दुर्घटना होने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा त्वरित कारवाई, घुटने की हड्डी एवं कुल्हे की हड्डी का प्रत्यारोपण, नयी टेक्नोलॉजी सी-आर्म मशीन द्वारा टूटी हड्डी का बिना चिर-फाड़ के इलाज, कटे अंग को माइक्रो बैसकुलर सर्जरी द्वारा जोड़ना, लेटेस्ट फिजियोथेरेपी स्पाइन सर्जरी, टेड़े-मेढ़े हाथ-पैर की सर्जरी द्वारा इलाज, कैलसियम की कमी, घुटना, कंधा, कुल्हा, कमर में दर्द सहित अन्य रोगों का इलाज मुंबई के डॉक्टर एलएच हीरानंदानी के सानिध्य में रहे डाॅ एस शंकर द्वारा किया जायेगा.
लोहरदगा जिला में अपने तरह का यह पहला सुपर स्पेसियलिटी सेंटर है जहां बीएमडी मशीन द्वारा कैलसियम जांच, वीपीटी मशीन द्वारा नस संबंधित जांच व फिजियोथेरेपी की भी सुविधा उपलब्ध है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि लोहरदगा जिला में चिकित्सा के क्षेत्र में यह एक बेहतर कदम है और इससे इस जिला के लोगों को लाभ मिलेगा.
महानगरों जैसी सुविधा वाले इस आर्थो ट्रामा सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का जो इलाज किया जायेगा उसका लाभ निश्चित रूप से लोग उठायेंगे.
मौके पर गौतम नर्सिंग होम के मालिक सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरिनारायण प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साबिर खान, समाजसेवी सीताराम शर्मा, डॉ एस शंकर, डॉ एएन कश्यप, डॉ सुनिल मिंज, जिला परिषद उपाध्यक्ष जफर खान,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ अजय शाहदेव, शाहिद अहमद वेलू, माजिद अहमद माजू, प्रखंड कांग्रेस कमेटी कुडू के अध्यक्ष सदरूल अंसारी, सुधीर अग्रवाल, रामगति प्रसाद गुप्ता, मनान खान, दिनेश अग्रवाल, सुबोध साहू, मलय दत्ता, संजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सोनू कुरैसी, गुलाम मुर्तुजा, संजय वर्मन, अनिल कुमार, पवन कुमार गौतम, विजय जायसवाल, कमल केसरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version