चोरी का आरोपी नकद के साथ गिरफ्तार
लोहरदगा़ : एसपी कार्तिक एस के निर्देश पर किस्को थाना पुलिस की एक टीम का गठन कर चोरी के आरोपी को गिरफ्ताफ्कर लिया़ इस संबंध में एसडीपीओ अरविंद वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि किस्को थाना क्षेत्र के होन्दगा निवासी सरताज आलम, पिता रोजाउदीन अंसारी ने सदर थाना में आकर लिखित शिकायत की थी कि […]
लोहरदगा़ : एसपी कार्तिक एस के निर्देश पर किस्को थाना पुलिस की एक टीम का गठन कर चोरी के आरोपी को गिरफ्ताफ्कर लिया़ इस संबंध में एसडीपीओ अरविंद वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि किस्को थाना क्षेत्र के होन्दगा निवासी सरताज आलम, पिता रोजाउदीन अंसारी ने सदर थाना में आकर लिखित शिकायत की थी कि उनके घर के आलमीरा से 38 हजार 150 रुपये की चोरी कर ली गयी है. एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी किस्को अनिल तिवारी द्वारा छापामारी दल का गठन कर कांड का उदभेदन किया गया़
इसमें कांड में शामिल किस्को थाना के होंदगा निवासी महबूब अंसारी पिता उल्फत अंसारी से चोरी किये गये 5300 रुपये बरामद किया गया. छापामारी दल में किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी, सअनि सिकंदर हेम्ब्रम, सअनि अभय सिंह सहित किस्को थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.