मजलिस-ए-आमला के 12 सदस्यों ने ली शपथ

लोहरदगा : अंजुमन कार्यालय में मजलिस-ए-आमला बोर्ड की बैठक सदर हाजी फहीम कुरैशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मजलिस-ए-आमला के 12 सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. उर्स 2017 में कव्वाली के आयोजन के लिए जिम्मेवारी सदर एवं सेक्रेटरी को दी गयी. बैठक में सैयद फिरोज शाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 1:47 AM
लोहरदगा : अंजुमन कार्यालय में मजलिस-ए-आमला बोर्ड की बैठक सदर हाजी फहीम कुरैशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मजलिस-ए-आमला के 12 सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. इसके बाद विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. उर्स 2017 में कव्वाली के आयोजन के लिए जिम्मेवारी सदर एवं सेक्रेटरी को दी गयी. बैठक में सैयद फिरोज शाह को खजांची चुना गया.
मौके पर फिरोज राही, जावेद अनवर, मतीम, नेहाल कुरैशी, सफदर आलम मल्लिक, मो कैश, मोतत्लीब खान, अली हसन खलीफा, सैयद आरिफ, मुमताज अंसारी, फिरोज कुरैशी, अफसर कुरैशी, हसनैन कुरैशी, अब्दुल सकुर अंसारी, मुबारक अंसारी, समसुल होदा, फिरोज शाह, मो असगर अंसारी, फिरोज अंसारी, वली अहमद, शमीम अंसारी, असगर तैगी व कलाम तैगी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version