जिले में भक्ति भाव से हुई मां सरस्वती की पूजा

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में सरस्वती पूजा पूरे भक्तिभाव के साथ की गयी. जगह-जगह आकर्षक पंडाल का निर्माण कर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. विभिन्न शैक्षिणक एवं गैर शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा की विशेष तैयारी की गयी थी. अहले सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना में जुट गये थे. रात भर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 9:00 AM
लोहरदगा : लोहरदगा जिला में सरस्वती पूजा पूरे भक्तिभाव के साथ की गयी. जगह-जगह आकर्षक पंडाल का निर्माण कर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. विभिन्न शैक्षिणक एवं गैर शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा की विशेष तैयारी की गयी थी. अहले सुबह से ही लोग पूजा-अर्चना में जुट गये थे. रात भर लोगों ने पंडालों की सजावट की. भक्ति गीतों के बजने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. सरस्वती पूजा को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया.
इस मौके पर कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. ग्रामीण इलाकों में भी सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया. लोग पंडालों का निर्माण कर पूजा-अर्चना की. हर ओर उत्साह का माहौल था. साज-सज्जा को लेकर लोग विशेष उत्साहित देखे गये. बच्चों की टोली विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण करते नजर आयी. विभिन्न स्थानों पर सरस्वती पूजा के दिन बच्चों को पहली बार लिखने की शुरुआत भी करायी गयी. मां शारदे की प्रतिमा के पास अभिभावकों ने अपने बच्चों के बेहतर शिक्षा की कामना की. विभिन्न चौक-चौराहों पर पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है़ जहां भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इधर भंडरा प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. सेन्हा, किस्को, कैरो, कुड़ू में भी सरस्वती पूजा की धूम हर ओर नजर आयी. विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गयी.
भक्तिभाव से हुई विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा
कुड़ू. विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पुरे कुड़ू प्रखंड में भक्तिभाव से की गयी़ पूजा को लेकर कई जगहों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी. कई विद्यालयों, कोचिंग संस्थान व घरों में पूजा को लेकर सुबह से ही विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया.
कुड़ू रामनगर में हनुमान संघ, लक्ष्मी नगर में नवयुवक संघ, बाजारटांड़ नीचे स्टैंड समेत लावागाई, जीमा, हेंजला, चंदलासो, जिंगी, ककरगढ़, सलगी, चांपी, छोटकी चांपी, ओपा, चीरी, टाटी समेत कई स्थानो पर मां सरस्वती की पूजा को लेकर आकर्षक पूजा पंडाल व विद्युत सज्जा की गयी थी. रामनगर हनुमान संघ में पूजा को सफल बनाने में गौतम रजक, आकाश बैठा, राजकुमार बैठा, मनीष बैठा आदि का अहम योगदान रहा़

Next Article

Exit mobile version