होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ धरना
लोहरदगा : नगर क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वृद्धि वापस लेने और नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू पार्टी द्वारा समाहरणालय के समक्ष शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना में सूरज अग्रवाल ने कहा कि होल्डिंग टैक्स महानगर के बराबर है और यह लोहरदगा में थोपा जा रहा है. यह गरीब जनता के साथ […]
लोहरदगा : नगर क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वृद्धि वापस लेने और नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू पार्टी द्वारा समाहरणालय के समक्ष शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन किया गया. धरना में सूरज अग्रवाल ने कहा कि होल्डिंग टैक्स महानगर के बराबर है और यह लोहरदगा में थोपा जा रहा है.
यह गरीब जनता के साथ अन्याय है. यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. केंद्रीय सचिव लाल गुडू नाथ शाहदेव ने कहा कि लोहरदगा में कांग्रेस और भाजपा में गुप्त समझौता हो गया है. केंद्रीय मंत्री के क्षेत्र में सभी भ्रष्ट पदाधिकारियों का पदस्थापन किया जा रहा है. गबन के आरोपी सफदर आलम के कार्यकलापों एवं सर्विस बुक की जांच की जानी चाहिए.
जिला प्रवक्ता कवलजीत सिंह ने कहा कि साइडिंग बस पड़ाव एवं बड़ा तालाब नगर परिषद के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन गयी है. धरना को वार्ड पार्षद सज्जाद खान, अविनाश कौर, कहकशा आफरीन, विश्वनाथ उरांव, अनिता साहू, जगेश्वर भगत, अंजू देवी, जयचंद कुजूर, शाहिद अंसारी, महेंद्र महतो, प्रभाकर यादव व पंकज कुमार ने भी संबोधित किया. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम 18 सूत्री मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से प्रेषित किया गया. मौके पर राजकुमारी उरांव, वृजमनिया उरांव, गीता उरांव, गंदरू तुरी, मनोज उरांव, राजू गुप्ता, परमेश्वर महतो, रिंकु खान, कलीम खान, दिलीप साहू, साजिद अंसारी व कबीर अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.