पेट्रोल पंप के गार्ड की हत्या
दहशत. गार्ड की हत्या से दहशत में हैं लोग लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के किस्को मोड़ के समीप ज्ञानचंद अग्रवाल के पेट्रोल पंप सौरव फ्यूल सेंटर के गार्ड की पत्थर कूच कर हत्या कर दी गयी. उसका शव शुक्रवार की सुबह पंप परिसर में पड़ा मिला. घटना के बाद उसे दूसरा नाइट गार्ड फरार […]
दहशत. गार्ड की हत्या से दहशत में हैं लोग
लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के किस्को मोड़ के समीप ज्ञानचंद अग्रवाल के पेट्रोल पंप सौरव फ्यूल सेंटर के गार्ड की पत्थर कूच कर हत्या कर दी गयी. उसका शव शुक्रवार की सुबह पंप परिसर में पड़ा मिला. घटना के बाद उसे दूसरा नाइट गार्ड फरार है.
जानकारी के अनुसार, हेसापीढ़ी गांव निवासी 50 वर्षीय राम सिंह खेरवार सौरव फ्यूल सेंटर में नाइट गार्ड के रूप में कार्यरत था. उसके साथ निंगनी का रहने वाला सुरेश राम भी रहता था. शुक्रवार की अहले सुबह लोगों ने गार्ड राम सिंह खेरवार का शव पेट्रोल पंप परिसर में देखा. शव कंबल से ढका हुआ था. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. दूसरा गार्ड सुरेश राम फरार बताया जा रहा है. थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि संभवत: दूसरे गार्ड सुरेश राम ने ही रामसिंह खेरवार की हत्या की है. पुलिस उसे ढूंढ रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
इधर, शहर के बीच में घटी इस घटना से लोग हतप्रभ हैं. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर विधायक सुखदेव भगत ने अंचल अधिकारी किस्को से बात कर मृतक के आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा के तहत मदद देने की बात कही है. अंचल अधिकारी ने कहा कि मृतक के आश्रितों को पारिवारिक सुरक्षा का लाभ दिया जायेगा. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आलोक कुमार साहू सदर अस्पताल पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिले और संवेदना प्रकट की.