बॉक्साइट लदे तीन ट्रक जब्त

लोहरदगा : लोहरदगा जिला में बॉक्साइट के अवैध कारोबार का धंधा एक बार फिर शुरू हो गया है. वन क्षेत्र से अवैध तरीके से बाॅक्साइट का खनन किया जा रहा है. वन विभाग के एसीएफ एके मुखर्जी ने लोहरदगा शहरी क्षेत्र से बॉक्साइट लदे तीन ट्रकों को जब्त किया है. इनमें एक ट्रक (जेएच01एएफ- 4267) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2017 9:39 AM
लोहरदगा : लोहरदगा जिला में बॉक्साइट के अवैध कारोबार का धंधा एक बार फिर शुरू हो गया है. वन क्षेत्र से अवैध तरीके से बाॅक्साइट का खनन किया जा रहा है. वन विभाग के एसीएफ एके मुखर्जी ने लोहरदगा शहरी क्षेत्र से बॉक्साइट लदे तीन ट्रकों को जब्त किया है. इनमें एक ट्रक (जेएच01एएफ- 4267) नेसार अंसारी ग्राम कल्हेपाट सेन्हा लोहरदगा का है.
वहीं ट्रक (जेएच01एन-1127) तीजा उरांव नाथपुर सेरेंगदाग निवासी और एक अन्य ट्रक बिना नंबर का, जो बलमा उरांव का बताया जा रहा है. ट्रकों को लोहरदगा शहरी क्षेत्र के रियाडा स्थित बिरसा मिनरल्स में पकड़ा गया. इनमें से दो ट्रक बाॅक्साइट अवैध रूप से सेरेंगदाग वन क्षेत्र से लाया गया था और बिरसा मिनरल्स में पहले से खड़े ट्रक (जेएच01एइ-4267) पर बाहर भेजने के लिए लोड किया जा रहा था. बताया जा रहा है कि इन ट्रकों पर लदे बॉक्साइट को वन क्षेत्र से अवैध तरीके से लाया गया था. श्री मुखर्जी ने बताया कि मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है. जब्त तीनों ट्रकों को लोहरदगा थाना में रखा गया है. उन्होंने बताया कि वनक्षेत्र से बाॅक्साइट का अवैध रूप से खनन किसी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version