रिश्वत लेते कुड़ू थाना के एएसआइ गिरफ्तार

कुड़ू ( लोहरदगा) : कुड़ू थाना के एएसआइ सेबियन सुरीन को एसीबी की टीम ने बुधवार को शिकायतकर्ता से घूस लेते रंगेहाथ पकड़े. एसीबी के डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि जीमा गांव निवासी अब्दुल रसीद के पुत्र की मोटरसाइकिल तीन माह पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी . मोटरसाइकिल को रिलीज कराने के लिए एनओसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 8:35 AM

कुड़ू ( लोहरदगा) : कुड़ू थाना के एएसआइ सेबियन सुरीन को एसीबी की टीम ने बुधवार को शिकायतकर्ता से घूस लेते रंगेहाथ पकड़े. एसीबी के डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि जीमा गांव निवासी अब्दुल रसीद के पुत्र की मोटरसाइकिल तीन माह पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी . मोटरसाइकिल को रिलीज कराने के लिए एनओसी भेजने के नाम पर एएसआइ सुरीन ने दस हजार रुपये रिश्वत मांगी थी . इसकी सूचना अब्दुल रसीद ने रांची एसीबी को दी . बुधवार को शिकायतकर्ता अब्दुल रसीद ने एएसआइ को पैसा लेने के लिए जीमा चौक बुलाया. जैसे ही एएसआइ ने केमिकल लगे नोट लिया, एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version