समाज के विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी

जिला सम्मेलन को लेकर धोबी महासंघ की बैठक कुड़ू. अखिल भारतीय धोबी महासंघ लोहरदगा की ओर से आयोजित जिला सम्मेलन सह वनभोज को लेकर बुधवार को कुड़ू रामनगर में धोबी महासंघ की बैठक बुलायी गयी. धोबी महासंघ का जिला सम्मेलन सह वनभोज 26 फरवरी को कुड़ू प्रखंड के टिको नदी के समीप आयोजित है. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 8:40 AM
जिला सम्मेलन को लेकर धोबी महासंघ की बैठक
कुड़ू. अखिल भारतीय धोबी महासंघ लोहरदगा की ओर से आयोजित जिला सम्मेलन सह वनभोज को लेकर बुधवार को कुड़ू रामनगर में धोबी महासंघ की बैठक बुलायी गयी. धोबी महासंघ का जिला सम्मेलन सह वनभोज 26 फरवरी को कुड़ू प्रखंड के टिको नदी के समीप आयोजित है. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जयधन बैठा ने की. बैठक में अखिल भारतीय धोबी महासंघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष राजू कुमार रजक भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि समाज को विकास के पथ पर ले जाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है.
जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि महासंघ का दूसरा जिला सम्मेलन सह वनभोज कुड़ू में होने जा रहा है. सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को एक मंच पर लाना व जागरूक करना है. बैठक में प्रखंड प्रभारी वरुण बैठा, राजू कुमार रजक, अमित कुमार, रामजीत बैठा, दिलीप बैठा, दीपक बैठा, दिलेश बैठा, जयधन बैठा, कृष्णा बैठा, पच्चू बैठा, लोचन बैठा, अघनु बैठा , गौतम रजक, आकाश बैठा, विजय बैठा, शंकर कुमार, अशोक बैठा व आदित्य बैठा सहित अन्य मौजूद थे. बैठक के बाद जनसपंर्क के लिए चार समिति बनायी गयी.

Next Article

Exit mobile version