योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने की मांग

लोहरदगा. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से जिला बीससूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त विनोद कुमार से मिला. मौके पर राकेश प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 9:18 AM

लोहरदगा. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से जिला बीससूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त विनोद कुमार से मिला. मौके पर राकेश प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के सपनों को साकार करते हुए उन्हें आवास उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता रही है. वर्तमान में शहरी क्षेत्र के स्लम एरिया वार्ड नंबर 20 एवं अन्य वार्डों में दलाल एवं बिचौलिया हावी हो गये हैं. लाभुकों की योजना संबंधी फाइलें भी गुम होने की शिकायत मिल रही है, जिससे कई लाभुक परेशान हैं.

योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए शहरी क्षेत्र के तमाम वार्डों में शिविर लगाने की जरूरत है. उन्होंने सदर अस्पताल में हो रहे मरम्मत कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की. इसके अलावा अन्य कार्यों की ओर भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया. उपायुक्त विनोद कुमार ने इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. डीसी ने कहा कि 26 फरवरी को जिला प्रशासन द्वारा पेशरार में जनता दरबार एवं विकास मेला का आयोजन किया जायेगा. मौके पर राजकुमार वर्मा एवं राजेश गुप्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version