32.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को सशक्त बनाने में लगी हुई हैं मेघा तिर्की

Advertisement

लोहरदगा : विकास की नयी इबारत लिख रही है सेन्हा पंचायत की मुखिया मेघा कुमारी तिर्की. तमिलनाडु से एमए, बीएड करने वाली मेघा सेन्हा जैसे इलाके में मुखिया बन कर लोगों को जागरूक कर रही हैं. क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली मेघा ने लोहरदगा जिला में अपनी एक अलग पहचान बनायी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
लोहरदगा : विकास की नयी इबारत लिख रही है सेन्हा पंचायत की मुखिया मेघा कुमारी तिर्की. तमिलनाडु से एमए, बीएड करने वाली मेघा सेन्हा जैसे इलाके में मुखिया बन कर लोगों को जागरूक कर रही हैं. क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली मेघा ने लोहरदगा जिला में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. चाहे मामला स्वच्छ भारत अभियान का हो या साक्षरता अभियान का. सभी कार्यों में इनकी रूचि व्यक्तिगत तौर पर देखी जाती है.
महिलाओं के विकास एवं नारी सशक्तीकरण की दिशा में मेघा द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है. उनका कहना है कि महिलाओं को अबला नहीं सबला बन कर समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. जब तक महिलाएं घरों की देहरी से बाहर नहीं निकलेंगी, तब तक समाज का विकास नहीं हो सकता है. मेघा का कहना है कि मैं नहीं बोलती मेरा काम बोलता है. ग्रामीणों ने मुझपर जो विश्वास किया है, मैं उस विश्वास पर खरा उतरूंगी. उनका कहना है कि पहले तो उन्होंने प्रोफेसर बनने की तैयारी की थी.
एमए, बीएड भी कर लिया था, लेकिन जब अपने गांव और इलाके की स्थिति को देखा, तो महसूस हुआ कि नौकरी कर पैसा तो सभी कमा लेते हैं, लेकिन लोगों को जागरूक कर एक नये समाज का निर्माण करना भी जरूरी है. इसी उद्देश्य को लेकर मैंने मुखिया का चुनाव लड़ा और लोगों ने मुझपर भरोसा किया. मैं आज लोगों के काम आ रही हूं, यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है. इनके मिलनसार स्वभाव के कारण ग्रामीण इनके पास समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं और वहां उनका निदान भी होता है.
अपनी पंचायत में स्वच्छता को लेकर अपने वार्ड सदस्य के साथ प्रत्येक माह बैठक करती हैं. नाली के साथ रोड तथा पानी मुहैया कराने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं. सेन्हा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए भी काम किया जा रहा है. मेघा के अनुसार, स्वच्छता के क्षेत्र में सेन्हा में बेहतर काम हुआ है. महिलाओं को संगठित कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कुपोषण मुक्त पंचायत की परिकल्पना को साकार करने के लिए मेघा निरंतर प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels