स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

औचक निरीक्षण में गायब पाये जानेवालों पर होगी कार्रवाई लोहरदगा : लोहरदगा. जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई. इस निमित आयोजित बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्रों में जच्चा-बच्चा को मिलने वाली सुविधाओं, स्वास्थ्य कमिर्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2017 8:34 AM
औचक निरीक्षण में गायब पाये जानेवालों पर होगी कार्रवाई
लोहरदगा : लोहरदगा. जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई. इस निमित आयोजित बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्रों में जच्चा-बच्चा को मिलने वाली सुविधाओं, स्वास्थ्य कमिर्यों की ट्रेनिंग, बच्चों की देखभाल, आशा वर्कर के कामकाज, प्रतिरक्षण कार्यक्रम व एनआरएचएम की गतिविधियों आदि की जानकारी ली. उपायुक्त ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने के लिए पुन: माइक्रो प्लान तैयार करने का निर्देश दिया. कुपोषण उपचार केंद्र को आंगनबाड़ी केंद्रों से जोड़ने, पेशरार प्रखंड में नया केंद्र खोलने, किशोरी स्वास्थ्य योजना का आच्छादन बढ़ाने, किशोरियों को आयरन की गोलियां उपलब्ध कराने आदि का भी निर्देश दिया.
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मुख्यालय में रहें, अन्यथा औचक निरीक्षक के क्रम में अनुपस्थित पदाधिकारी व कर्मी को सस्पेंड किया जायेगा. सभी चिकित्सक, एएनएम व सीडीपीओ अपने प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण करें. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पेशरार प्रखंड क्षेत्र में नियमित डाॅक्टर रहें, ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना करना न पड़े. मौके पर सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे, डीएसडब्ल्यू संजय ठाकुर, सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी, सीडीपीओ, डीपीएम नाजिश फहीम अख्तर सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version