धूमधाम से मनायी गयी होली

रंगों का त्योहार होली लोहरदगा जिला में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. होली को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया, वहीं लोग रंगों में सराबोर होकर एक दूसरे को रंगीन बनाने में जुटे थे. विधायक सुखदेव भगत होली के मौके पर मोटरसाइकिल में अपने साथियों के साथ पूरे शहर में भ्रमण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 8:26 AM

रंगों का त्योहार होली लोहरदगा जिला में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. होली को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया, वहीं लोग रंगों में सराबोर होकर एक दूसरे को रंगीन बनाने में जुटे थे.

विधायक सुखदेव भगत होली के मौके पर मोटरसाइकिल में अपने साथियों के साथ पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों को होली की मुबारकबाद देते हुए रंगों से सराबोर किया. विधायक ने इस मौके पर कहा कि होली रंगों और उत्साह का त्योहार है.

रंगों का यह त्योहार प्रदेश और देश में समृद्धि और उन्नति का रंग लेकर आये लोगों में स्नेह, सदभाव और भाईचारा बना रहे और सभी लोग प्रगति के पथ पर बढ़ते रहें. इधर उपायुक्त आवास में भी होली का आयोजन किया गया. जहां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह के अलावा न्यायिक पदाधिकारी, एसपी कार्तिक एस,एसडीओ राज महेश्वरम, डीटीओ राजीव कुमार, डीपीओ महेश भगत, डीएसपी आशिष कुमार महली सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद थे. तमाम लोगों ने उपायुक्त आवास में जम कर होली खेली और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. इधर पूरे शहर में होली के गीतों के बजने से पूरा माहौल होलियाना हो गया था.
जगह-जगह युवाओं की टोली आने जाने वाले लोगो को रंगों से भिंगो रहे थे. ग्रामीण इलाकों में भी होली उल्लास के वातावरण में मनाया गया. ग्रामीण इलाकों के साथ साथ शहरी इलाकों में भी खाने खिलाने का दौर देर रात तक जारी रहा. होली के मौके पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. इधर कैरो प्रतिनिधि से मिली जानकारी अनुसार कैरो में रंगों का पर्व होली पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. लोगों ने जमकर होली खेली. युवाओं की टोली एक दूसरे के घरों में जाकर रंग गुलाल लगाते देखे गये. भंडरा प्रतिनिधि से मिली जानकारी अनुसार होली के मौके पर भंडरा में विशेष आयोजन किया गया था. रंगों के इस त्योहार में लोग काफी उत्साहित नजर आये. सेन्हा प्रतिनिधि से मिली जानकारी रंगों का पर्व होली पूरे उल्लास के वातावरण में मनाया गया. सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. किस्को,पेशरार एवं कुडू इलाके में भी होली को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
158 बटालियन में नहीं मनी होली
छत्तीसगढ़ में उग्रवादियों के हाथों मारे गये सीआरपीएफ के जवानों के शोक में लोहरदगा सीआरपीएफ 158 बटालियन में होली का आयोजन नहीं किया गया. यहां तैनात सीआरपीएफ के जवान छत्तीसगढ़ के इस घटना से काफी आक्रोशित थे. ज्ञात हो कि रघुटोली में स्थित सीआरपीएफ 158 बटालियन में होली का त्योहार बड़े उत्साह के माहौल में मनाया जाता था लेकिन इस बार जवानों ने होली नहीं मनायी, जिसके कारण वहां वीरानी छायी रही.
कुडू : प्रखंड परिसर के किसान भवन में अधिकारियो एंव कर्मचारियों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया . समारोह को संबोधित करते हुए कुडू बीडीओ संतोष कुमार ने कहा कि होली का त्योहार शांति एवं खुशहाली का त्योहर है, इसे आपसी भाईचारगी भरे माहौल में मनाना है. मौके पर किशोर उरांव , धनंजय पांडेय , नरेश कुमार , शंकर उरांव , रउफ अंसारी , कंदरू साहू , रामसहाय टाना भगत , देवकांत उरांव , रीना कुमारी , महाजन उरांव , गौरव गौरिश , अरबिंद रौशन, मनीष कुमार समेत सभी अधिकारी , कर्मचारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version