एएनएम, बीटीटी व सहिया निष्ठापूर्वक कार्य करें

सेन्हा- लोहरदगा़ राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाई मिंज ने जिले के सभी प्रखंडों के सीएचसी पदाधिकारी, एएनएम, बीटीटी एवं सहिया के साथ बैठक कर जन्म मृत्यु दर, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच के संबंध में चर्चा की और महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने जिस क्षेत्र की एएनएम एवं सहिया का कार्य पूर्ण नहीं है उन्हें कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 7:59 AM
सेन्हा- लोहरदगा़ राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाई मिंज ने जिले के सभी प्रखंडों के सीएचसी पदाधिकारी, एएनएम, बीटीटी एवं सहिया के साथ बैठक कर जन्म मृत्यु दर, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच के संबंध में चर्चा की और महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने जिस क्षेत्र की एएनएम एवं सहिया का कार्य पूर्ण नहीं है उन्हें कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा उनके कार्यों की सूचीबद्ध जानकारी ली. मौके पर कहा गया कि सेन्हा प्रखंड के मुंगो स्वास्थ्य उपकेंद्र में एएनएम नहीं है जिसके कारण 10 माह से डांडू, फतेहपुर, खामतोतरो, उरू, चटकपुर, तेतरटोली, तुरियाडीह, नीमटोली आदि गांवों में टीकाकरण का कार्य नहीं हो पाया है. बदला पंचायत के हेसापीढ़ी में भी टीकाकरण का काम नहीं हुआ है.
बैठक में बीटीटी सीतामनी बाखला, सहिया कमला देवी को कहा गया कि एमसीटीएस नंबर चढ़ाने का कार्य पूर्ण करें. बैठक में बीटीटी एवं सहियाओं द्वारा मानदेय भुगतान के बारे में पूछने पर कार्यक्रम समन्वयक ने कहा तीन माह के अंदर भुगतान कर दिया जायेगा. मौके पर भंडरा प्रखंड के अकाशी, बलसोता, उदरंगी स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम, बीटीटी एवं सहियाओं को निष्ठापूर्वक कार्य करने की बात कही. कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि सभी संबंधित पंजी को हमेशा पूर्ण कर रखें. उन्होंने ममता वाहन से संबंधित जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी. मौके पर सभी सीएचसी के प्रभारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version