साप्ताहिक बैठक में कई दिशा निर्देश दिये गये

कैरो- लोहरदगा : प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा दीपिका टोप्पो के अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक हुई. बैठक में 2012-13 एवं 2015-16 के अपूर्ण सभी इंदिरा आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. 2016-17 के 11 का जिओ टेग एवं 2016-17 का अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना का डाटा प्रखंड कर्मी प्रमोद पंडा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 7:59 AM
कैरो- लोहरदगा : प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा दीपिका टोप्पो के अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक हुई. बैठक में 2012-13 एवं 2015-16 के अपूर्ण सभी इंदिरा आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. 2016-17 के 11 का जिओ टेग एवं 2016-17 का अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना का डाटा प्रखंड कर्मी प्रमोद पंडा के पास उपलब्ध कराने का निर्देश जनसेवकों को दिया. बैठक में राजस्व कर्मचारियों को शिविर लगा कर राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कमल क्लब का गठन करने, मनरेगा मजदूरो, वृद्धा पेंशन धारियों का पोस्ट ऑफिस खाता को बैंक अॉफ इंडिया में करने का निर्देश दिया गया.
डिजिटल इंडिया के तहत 25 मार्च को नरौली, 27 को सढ़ाबे, 28 को हनहट ,29 को गजनी,31 मार्च को गुड़ी में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीआरओ सुनील चंद्र कुंवर, बीपीओ सुदर्शन लकड़ा, प्रमोद पंडा, मुखिया गौतरी देवी, सूर्यमणि भगताइन, करमचंद भगत, रेयाजुद्दीन मिरदाहा, दुर्गा भगत, नंदा भगत, सुनील मिंज, हिबजुल रहमान, परवेज अख्तर,पंचम एतवा पहान,मंसूर अंसारी आदि उपस्थित थे.