टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में योगदान दें

लोहरदगा : राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस पर द्वितीय चरण के अभियान की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है. इसमें 0 से पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियों की खुराक पीने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 7:37 AM
लोहरदगा : राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस पर द्वितीय चरण के अभियान की तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है.
इसमें 0 से पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियों की खुराक पीने से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि जिला में चलाये जाने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें. सभी के प्रयासों से पोलियो पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पाने में सफलता हासिल हुई है इसे हमें बरकरार रखना है. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे इस अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया कि वे जिला में संवेदनशील क्षेत्रों में रहनेवाले बच्चों पर विशेष ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य, आइसीडीएस, आशा, उषा सहित जिन कर्मचारियों की ड्यूटी पोलियो अभियान के तहत लगायी गयी है वे अपनी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें. उन्होंने कहा कि जिला पोलियो मुक्त है
लेकिन सुरक्षा चक्र को बनाये रखने के लिए ये पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. इसमें जिले के सभी अभिभावक अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें. मौके पर सीएस पैट्रिक टेटे, डीएस शंभु नाथ चौधरी, डाॅ सुनिल मिंज, हिंडाल्को के आरडी गुप्ता सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version