जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने शकील
लोहरदगा : जिला हैंडबॉल एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर हाजी शकील अहमद का चयन किया गया. बैठक में एक एवं दो अप्रैल को समाहरणालय मैदान में जिला टीम के गठन हेतु सीनियर बालक-बालिकाओं के चयन का निर्णय लिया गया. खिलाड़ियों के चयन की जिम्मेदारी मनोज गोप एवं धर्मेंद्र भगत […]
लोहरदगा : जिला हैंडबॉल एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर हाजी शकील अहमद का चयन किया गया. बैठक में एक एवं दो अप्रैल को समाहरणालय मैदान में जिला टीम के गठन हेतु सीनियर बालक-बालिकाओं के चयन का निर्णय लिया गया.
खिलाड़ियों के चयन की जिम्मेदारी मनोज गोप एवं धर्मेंद्र भगत को दी गयी. श्री अहमद ने कहा कि हैंडबॉल खेल को राज्य के नक्श पर लाना उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहु को अध्यक्ष, जफरूल्ला खान , राजकुमार वर्मा, बीके बालाजिनप्पा, रितेश सिंह को उपाध्यक्ष, एस सुजाउदीन राजा को सचिव, मुमताज अहमद, मनोज गोप को संयुक्त सचिव एवं फुलदेव उरांव को कोषाध्यक्ष चुना गया.
15 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य में शैलेंद्र कुमार सुमन, एस साजिद अहमद, ओबैदुल्ला प्रवेज, रामस्वरूप प्रसाद, जीवन किशोर केरकेट्टा, अगस्टीन टोपनो, अजय प्रसाद, संजय भगत, धर्मेंद्र भगत, सोमा उरांव, तबारक अंसारी, लखन राम, रौशन मुंडा, पन्ने राम, प्रीति बाखला को शामिल किया गया. मौके पर राजकुमार वर्मा, मनोज गोप, मुमताज अहमद, शैलेंद्र कुमार सुमन, पन्ने राम, एस सुजाउदीन, सोमा उरांव, रितेश, रोशन मुंडा, फुलदेव, तबारक हुसैन, अजय प्रसाद, रामस्वरूप आदि मौजूद थे.