महाबीर मंडल का गठन किया गया
कैरो- लोहरदगा. कैरो बज़ार टांड़ स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में रामनवमी पूजा सह भरत मिलाप शोभा यात्रा को लेकर राजेंद्र सोनी के अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में महाबीर मंडल का पुनर्गठन किया गया और रामनवमी पूजा सह शोभा यात्रा को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर चर्चा की गयी. नयी कमेटी में […]
कैरो- लोहरदगा. कैरो बज़ार टांड़ स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में रामनवमी पूजा सह भरत मिलाप शोभा यात्रा को लेकर राजेंद्र सोनी के अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में महाबीर मंडल का पुनर्गठन किया गया और रामनवमी पूजा सह शोभा यात्रा को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर चर्चा की गयी. नयी कमेटी में अध्यक्ष जितबहान महतो, उपाध्यक्ष कृष्णा साहू, सचिव महिंद्र प्रसाद सोनी, कोषाध्यक्ष सजंय महतो, संगठन मंत्री वीरेंद्र साहू, सुचना मंत्री दिपक यादव,संरक्षक ब्रजकिशोर साहू को चुना गया. मौके पर राजेंद्र सोनी, रामपवित्र सोनी, कैलाश महतो, सजंय साहू, बालचन्द साहू, गोबर्धन महतो, शंकर राम, ब्रजेश रविदास, रवि प्रजापति आदि मौजूद थे.
प्रदर्शन आज
लोहरदगा. अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ द्वारा 28 मार्च को सातवां पे कमीशन लागू नहीं करने एवं जीडीएस कर्मचारियों के शोषण के खिलाफ मुख्य डाकघर लोहरदगा के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. इसकी जानकारी संघ के अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने दी. उन्होंने बताया कि यदि इनकी मांगे नहीं मानी गयीं, तो छह अप्रैल को संसद मार्च किया जायेगा.
