जायरीनों का जत्था अजमेर शरीफ के लिए रवाना
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के 50 जायरीनों का जत्था सलाना उर्स के मौके पर हज के लिए बस से रवाना हुए. हजयात्री बाबा दुखन साह डाल्टेनगंज, गढवा, बनारस, जौनपुर, साहगज, अकबर पुर ,अयोध्या,गोंडा,बराइज सरीफ , देवा सरीफ ,लखनऊ, सीतापुर ,सहजहांपुर ,बरेली ,मुरादाबाद ,हरिद्वार, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, जयपुर अजमेर सरीफ बस से रवाना हुए. ये […]
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के 50 जायरीनों का जत्था सलाना उर्स के मौके पर हज के लिए बस से रवाना हुए. हजयात्री बाबा दुखन साह डाल्टेनगंज, गढवा, बनारस, जौनपुर, साहगज, अकबर पुर ,अयोध्या,गोंडा,बराइज सरीफ , देवा सरीफ ,लखनऊ, सीतापुर ,सहजहांपुर ,बरेली ,मुरादाबाद ,हरिद्वार, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, गुड़गांव, जयपुर अजमेर सरीफ बस से रवाना हुए. ये जाईरीन विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर राज्य एवं जिले की सलामती के लिए दुआ करते हुए वापस लौटेंगे. जायरिनों के जत्थे में तजमूल अंसारी, नसीम कुरैशी, कसीम, इस्लाम, अफरूदीन, अफजल, महबूब, शेख नमूल, हरूण अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे.